मध्य प्रदेश के इन 20 शहरों में चलेगी महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बस, GPS भी रहेगा मौजूद

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 8, 2024

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। कुछ महीनों में प्रदेश के 20 शहरों में महिलाओं के लिए विशेष यानी की स्पेशल पिंक बस का संचालन किया जाएगा।


ये सभी स्पेशल पिंक बस का संचालन सिर्फ शहरों की सिमा क्षेत्र में किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री नीरज मंडलोई के द्वारा दी गई है। नीरज मंडलोई ने सभी शहरों में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इन शहरों में चलेगी स्पेशल पिंक बस:

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा, मुरैना, बुरहानपुर, सतना, खंडवा, देवास, रीवा, सिंगरौली, कटनी, भिण्ड, गुना, शिवपुरी और विदिशा शहरों में स्पेशल पिंक बस का संचालन किया जाएगा।

स्पेशल पिंक बस की खास बातें:

~ इन पिंक बसों की संचालक एवं परिचालक यानी की कंडक्टर महिला होंगी।

~ बसों में महिला चालक एवं परिचालक के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा।

~ इन बसों में केवल महिला यात्री ही यात्रा कर सकेगी।

~ पिंक बसों में महिला चालक के लिए लायसेंस और ट्रेनिंग की सारी व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाएगी।

~ इन पिंक बसों में महिला यात्री को टिकिट कैश के साथ डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी रहेगी।

~ सभी बसों में जीपीएस लगा रहेगा यानी लाइव लोकेशन मिलेगी।