इन्दौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पटरी तथा रेहड़ी आदि स्थानों पर अपना छोटा व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की गई है। यह एक पहल है, जिसने स्ट्रीट वेंडर्स को अपना समर्थन प्रदान कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है।
स्ट्रीट वेंडरों ने लंबे समय से शहरी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में एक अभिन्न भूमिका निभाई है, जो शहरी लोगों को आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करते हैं। पीएम स्वनिधि योजना ने उन्हें औपचारिक आर्थिक अर्थव्यवस्था के दायरे में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो उन्हें ऊपर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए नया रास्ता प्रदान कर रहा हैं। इस योजना के सकारात्मक परिणाम इन्दौर में दिखाई दे रहे हैं। इन्दौर में इस योजना का लाभ प्राप्त कर स्ट्रीट वेंडर आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं में से एक है इन्दौर के नारियल पानी वाले राहुल गुप्ता।
राहुल गुप्ता ने बताया कि साल्वी बाखल में अपने परिवार के साथ रहता हूँ। मैं कई वर्षों से राजवाड़ा इंदौर के पास नन्दलालपूरा में नारियल पानी बेचने का काम करता हूँ। कोरोना काल में मेरा काम पूरी तरह से बंद हो गया था, घर चलाने के लिए पैसे भी नहीं थे। फिर नगर निगम इंदौर द्वारा मुझे मेरे ठेले पर आकर पीएम स्वनिधि योजना के बारे बताया एवं मेरा पथ-विक्रेता कार्ड बनाकर 10 हजार रूपये का ऋण आवेदन भरा गया।
सेंट्रल बैंक और इंडिया क्लॉथ मार्केट द्वारा मुझे प्रथम चरण में 10 हजार रूपये का ऋण दिया गया। जिससे मैंने अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ किया। 10 हजार रूपये चुकाने पर मुझे 20 हजार रूपये का ऋण मिला। जिससे मैंने थोडा ज्यादा माल खरीदा और अपने व्यवसाय को बढाया। कोरोनाकाल में लोग कैश में पैसा देने से डरते थे, इसलिए मैंने QR कोड के माध्यम से लेन-देन शुरू किया। जिससे मुझे मेरे खाते में पैसा रखना आसान हो गया और मेरा बैंक में रिकॉर्ड भी अच्छा हो गया।
20 हजार रूपये का ऋण बापस करने पर बैंक से मुझे 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। जिससे मैने ज्यादा माल खरीदा और स्टोर करके रखा और बार-बार मॉल खरीदने की समस्या भी कम हुई। अब मेरा व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा है और मुझे बहुत मुनाफा भी हो रहा है। डिजिटल लेन-देन करने से मुझे नगर निगम इंदौर द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। साथ ही मुझे आयुष्मान योजना,पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना एवं जनधन योजना के साथ राशन भी मिल रहा है ।
पीएम स्वनिधि योजना में मेरा व्याज भी बहुत कम लगता है। पहले में साहूकारों से बहुत ज्यादा व्याज पर ऋण लेता था जिससे मुझे बहुत नुकसान होता था। मैं प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूँ कि,उन्होंने हम जैसे गरीब पथ-विक्रेताओं के लिए इतनी अच्छी योजना लाये और हमें आत्मनिर्भर बनाया।