इंदौर में 10वीं बोर्ड के पेपर लीक होने की खबर को कलेक्टर ने बताया अफवाह

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 5, 2024

Indore News : इंदौर में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल की 10वीं कक्षा की परीक्षा आज से प्रारम्भ हुई। इंदौर में सोशल मीडिया पर 10वीं कक्षा की इस परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी ख़बर असत्य हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इंदौर में किसी भी तरह से आज हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र फ़र्जी है। आज वितरित हुए प्रश्नपत्र और सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र के कोड और प्रश्न भिन्न हैं।


कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि वायरल प्रश्नपत्र किसी भी तरह से इंदौर जिले से सम्बधित नहीं है। प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी ख़बर पूरी तरह से असत्य है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि प्रश्नपत्र आउट होने की ख़बर मिलते ही सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र की जांच कराई गई। जांच में वायरल प्रश्नपत्र फर्जी पाया गया। आज हुए प्रश्नपत्र और वायरल प्रश्नपत्र के कोड़ अलग है और प्रश्न भी भिन्न है। उन्होंने कहा है कि जिले में परीक्षा पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष तथा निर्विघ्न रूप से कराई जा रही है।