‘वैलेंटाइन डे’ पर पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जाए और हर पल यादगार बनाए

Share on:

इंदौर, (शिवानी राठौर) : फरवरी का महीना शुरू होते ही सभी के मन में प्यार-मोहब्बत के साथ-साथ घूमने-फिरने की बाते आने लगती है. आखिर आये भी क्यों ना? जैसा की आप सभी जानते ही है कि फ़रवरी का महीना बेहद ही रोमांचक भरा होता है, जिसमें कपल के लिए सात दिन ऐसे होते है, जिसमें वे अपने प्यार का इजहार अलग-अलग तरीके से करते है. इस दिन कई कपल अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने पार्टनर के साथ घुमने-फिरने भी जाते है, जिसका उनको सालभर इंतजार रहता है.

ऐसे में अगर आप भी ‘वेलेंटाइन डे’ पर अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देना चाहते है या कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. तो आइये आज हम आपको बताते है कुछ ऐसी जगहों के बारें में जहां आप अपने पार्टनर के साथ इस साल का ‘वेलेंटाइन डे’ स्पेशल मना सकते है.

उदयपुर 

जब भी बात कपल्स के घूमने की आती है, तो उनकी लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘उदयपुर’ का आता है, जिसे रोमांस का शहर माना जाता है. रोमांटिक स्पॉट वाले इस शहर में ‘वेलेंटाइन डे’ पर हर साल लाखों कपल्स पहुंचते है, इसके अलावा यहां कुछ लोग हनीमून मनाने के साथ साथ फैमिली के साथ भी घूमने आते है. बता दे कि झीलों से घिरे हुए उदयपुर को ‘झीलों का शहर’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां बेहद खूबसूरत कई सारी झीले भी है.

ऊटी

अगर आप नेचरल खूबसूरती देखने के शौकीन है तो ‘ऊटी’ आपके लिए बेहद पसंदीदा जगह होगी, जिसे स्वर्ग माना जाता है. बता दे कि ऊटी में आपको खूबसूरत नैचरल पहाड़ो की वादियों के साथ ही चारो ओर हरियाली देखने को मिलेगी. जिसे देख आपके पार्टनर का चेहरा ख़ुशी से खील उठेगा और आपकी यात्रा सफल होगी. ऊटी बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक है, जहां ‘वेलेंटाइन डे’ पर हर साल घूमने वालों की भीड़ जमा होती है.

मनाली 

जब भी बात रोमांटिक जगहों की आती है, तो सबसे पहला नाम ‘मनाली’ का ही आता है, जहां कपल्स रोमांस के साथ-साथ खूबसूरत वादियों का मजा भी अपने पार्टनर के साथ लेते है. बता दे कि ‘वैलेंटाइन डे’ मनाने के लिए यहां कपल्स की संख्या भारी मात्रा में पहुंचती है. क्योंकि रोमांस के बीच बर्फ़बारी का मजा इससे अच्छा और कही भी नहीं लिया जा सकता.

मुन्नार

अगर आप राजस्थान-महाराष्ट्र घूम-घूम कर बोर हो गए है तो इस बार अपने घूमने जाने की जगहों में गुजरात को जरूर शामिल करें. क्योंकि यहां का ‘मुन्नार’ एक ऐसा रोमांटिक प्लेस है, जहां आप चारो-ओर हरियाली के बीच अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते है. बता दे कि मुन्नार की खूबसूरती में हरे-भरे चाय के बागान भी शामिल है, जो आपके पार्टनर को खुश कर देंगे.

आगरा

इस वेलेंटाइन डे अगर आप भी अपना प्यार और अधिक मजबूत बनाना चाहते है तो आगरा जरूर जाए. प्रेम का प्रतीक माना जाने वाला आगरा का ‘ताजमहल’ जब आप घूमने जाएंगे तो वहां आपको एक अलग ही प्यार का अहसास होगा और आप सोचेंगे कि आखिर लोग प्यार क्यों नहीं करते ? क्यों नहीं अपनी लाइफ पार्टनर के साथ एन्जॉय करते? ऐसे लोगों के लिए एक उदाहरण है ‘ताजमहल’ जिसे शाहजहां ने अपने प्यार मुमताज की याद में बनवाया था।