DA Hike 2024: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसे में श्रम मंत्रालय के द्वारा दिसंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर दिए गए है, जिसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे है कि जनवरी माह 2024 से डीए में 4 फीसदी वृद्धि होना तय है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगले महीने मार्च में होली से पहले केंद्र कर्मचारियों को मोदी सरकार DA में वृद्धि कर सकता है। हालांकि अभी फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
4% तक तक बढ़ेगा DA
जानकरी के अनुसार आपको बता दें केंद्र सरकार साल में 2 दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में बढ़ोतरी करता है। ऐसे में AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है। पिछले साल 2 बार बढ़ाया गया था। जो कि 4 फीसदी करके 8 फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। अब एक बार फिर से केंद्र सरकार जनवरी 2024 से डीए में पहली वृद्धि होना है, जो कि जुलाई से दिसंबर 2023 AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगी।
मार्च से 50% पहुंच जाएगा DA
अभी वर्तमान में केंद्र कर्मचारियों को 46% महंगाई भत्ता का लाभ मिल रहा है। यदि जनवरी 2024 से 4% और बढ़ोतरी होती है तो ये 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों का नया डीए 2024 जनवरी से बढ़ाया जाएगा, जो जून 2024 तक लागू रहेगा, ऐसे में जनवरी से मार्च तक का एरियर का लाभ भी मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों और आचार संहिता लगने से पहले नई दरों का ऐलान मार्च में किया जा सकता है। इसका लाभ 48 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।