Indore News : दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मिलेगी मोट्रेट ट्राई साइकिल

Shivani Rathore
Published on:

Indore News :  इंदौर जिले में दिव्यांगजनों को एडिप योजना के अंतर्गत मोट्रेट ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। उक्त सामग्री देने के लिये हितग्राहियों का चयन किया जायेगा। इसके लिये इंदौर जिले में 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक 5 शिविर विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेंगे।

यह शिविर 5 फरवरी को ग्राम पंचायत काजी पलासिया, 6 फरवरी को देपालपुर जनपद कार्यालय, 7 फरवरी को सांवेर जनपद कार्यालय, 8 फरवरी को जनपद कार्यालय महू तथा 9 फरवरी को इंदौर नगर के परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में आयोजित किये जायेंगे। दिव्यांगों से कहा गया है कि वे उक्त सामग्री प्राप्त करने के लिये अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, पहचान/निवास का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं यूआईडी कार्ड जरूर साथ लाये।