इंदौर संभाग में जनवरी में 184 करोड़ यूनिट बिजली हुई वितरित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 31, 2024

इंदौर : संभाग के सभी आठों जिले में जनवरी 2024 में 184 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है, यह समान अवधि से 5 करोड़ यूनिट ज्यादा है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में औसत दो प्रतिशत बिजली ज्यादा वितरित हुई है।


खंडवा में सवा तीन प्रतिशत बिजली ज्यादा वितरण हुआ है। इसी तरह धार, बड़वानी, झाबुआ, आलीराजपुर क्षेत्र में भी पिछले वर्ष के जनवरी माह की तुलना में इस वर्ष जनवरी के दौरान ज्यादा बिजली वितरित हुई है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया उज्जैन संभाग के सात जिलों में इस वर्ष जनवरी में करीब 142 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि सभी जिलों के अधीक्षण यंत्री आपूर्ति के संबंध में नोडल अधिकारी के रूप में प्रत्येक वितरण केंद्र और प्रत्येक फीडर की दैनिक समीक्षा भी करते है, जहां भी तकनीकी कठिनाई आती है, वहां समय पर निराकरण किया जा रहा हैं।