प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार यानी आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारी इस मामले में सोरेन से पूछताछ कर रहे थे। आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोरेन के आवास पर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही थी। बता दें कि, पूछताछ बीच झारखंड की राजनीति में उस वक्त हलचल पैदा हो गई जब शाम को सोरेन राजभवन पहुंचे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड मुख्यमंत्री बनाया गया है। बता दें कि, सोरेन के इस्तीफा देने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी कल सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी।
गौरतलब है कि, पहले संघीय एजेंसी ने तलाशी के बाद एक बीएमडब्ल्यू कार और लगभग 36 लाख रुपए नकद जब्त किए थे। इस मामले में उनके खिलाफ 10 बार समन जारी किये गये थे और 20 जनवरी को लंबी पूछताछ की गई थी। सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने रांची में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।