अगले महीने यानी फरवरी में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के बोर्ड एग्जाम होने है। इन एग्जाम को लेकर विधार्थी और माध्यमिक शिक्षा मंडल दोनों की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इसी बीच एक खबर सामने आयी है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण पर कड़े नियम लागू किए है।
हर बार प्रदेश में कई अलग-अलग जिलों से नकल प्रकरण के मामलें सामने आते है। इस बार माशिमं नकल रोकने के लिए पहले से ही तैयार है। इस नियम के तहत यदि कोई परीक्षा कक्ष में छात्र नकल, केंद्राध्यक्ष से दुव्यवहार, मारपीट करता है और यदि एफआईआर हो जाती है तो उसे संपूर्ण परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वह छात्र आगे बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेगा।
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही इस बार मंडल ने एग्जाम को बिना नक़ल प्रकरण के करने का प्रण लिया है। सभी स्कूलों को बोर्ड के निर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा। इस बार एनसीसी को बोर्ड परीक्षा में ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18002330175 नंबर जारी किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बोर्ड अफसरों को आदेश दिए है कि परीक्षाओं में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में परीक्षा व्यवस्था ठीक से चलती रहे। इसके साथ उन्होंने कहा कि इन सभी आदेशों को सख्ती से पालन करवाया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी पर एक विषय पर नकल प्रकरण का आरोप है तो उसकी सिर्फ उस विषय की परीक्षा निरस्त होगी। मगर यदि परीक्षार्थी को एक से अधिक विषय में नकल करते पकड़ा जाता है तो उसकी सारे विषयों की परीक्षा और रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा।