MPPSC 2023: राज्यसेवा मुख्य परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग, आयोग गुरुवार को लेगा निर्णय

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 29, 2024

MPPSC Exam 2023: मप्र लोक सेवा आयोग आने वाले महीनों में होने वाली कुछ परीक्षाओं के पहले घोषित कार्यक्रम में बदलाव करने जा रहा है। इनमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के साथ ही प्रेरित राज्यसेवा प्रिलिम्स परीक्षा 2024 भी है। इसमें अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है उम्मीदवार आज के दिन ज्ञापन सौंपने PSC मुख्यालय जाएंगे।

राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2023 मार्च में होता है। इस योजना में आने वाले चुनावों का कार्यक्रम में खलल डालता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मुख्य परीक्षा 11 मार्च से शुरु होना है और ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। इस बीच PSC अपनी ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी होने का दावा कर रहा है।

PSC के सूत्रों के मुताबिक अभ्यर्थियों की मांग के बीच आयोग की बैठक आने वाले गुरुवार के दिन आयोजित की जाएगी। इस बैठक में इन तमाम मुद्दों के साथ परीक्षा को योजना का एजेंडा भी रखा गया है। बता दें इसी सप्ताह परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन को लेकर ऐलान हो सकता है। इस बीच प्रारंभिक परीक्षा 2024 जो अप्रैल में आयोजित होना है उसे भी आगे तक बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल इस परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है।