इंदौर : संस्था सृजन द्वारा पतंगोत्सव और बसंत पंचमी मिलन समारोह का अयोजन एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ ग्राउंड पर किया गया, तीन किलोमीटर तक आसमान में तीन रंगों वाली समाजिक सरोकार का संदेश देने वाली हजारों पतंगे आसमान में उड़ी, इसमें इंदौर सहित 12 जिलों के पतंगबाजो ने भाग लिया। श्रेष्ठ पतंगबाजों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ प्रोत्साहन पुरुस्कार भी दिया गया। इसमें 30 हजार से ज्यादा लोगो ने भाग लेकर पतंगबाजी का आनंद लिया। उत्सव सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला। शाम को आसमान में रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। इसमें झंडावंदन भी किया गया। संभवत देश का सबसे बड़ा पतंग महोत्सव रहा, जिसमें 3 वर्ष के बच्चो से लेकर 84 वर्ष के बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। महामंडलेश्वर स्वामी उत्तम स्वामी ने झंडावंदन किया।
संस्था के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, संयोजक गोविंद गोयल,महेश दलोद्रा ने बताया कि पतंगोत्सव में पतंगबाजी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे इंदौर, देवास, धार, उज्जैन, महू,राउ, देवास सहित 12 जिलों के पतंगबाज आए। जिन्हें संस्था द्वारा 5000 पतंगे निःशुल्क वितरित की गई महोत्सव का आयोजन पिछले 20 साल से किया जा रहा है। यह पतंगबाजी उत्सव का 21 वा वर्ष था इस अवसर पर झंडा वंदन भी किया गया। साथ ही देश भक्ति के गीत भी गाए गए। क्षेत्र के लोगों ने सह परिवार उत्सव में भाग लेकर स्वल्पाहार का आनंद लिया। उत्सव की शुरुआत शहर के प्रमुख साधु-संतो, समाजसेवियों और राजनैतिक संगठनों के प्रमुखों की मौजूदगी में हुई। महिला संयोजक तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि आयोजन के संचालन के लिए 400 सदस्यों की समिति बनाई थी जिन्होंने पूरे आयोजन की व्यवस्था संभाली।
कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि
इसमें झंडावंदन और बसंत पंचमी मिलन समारोह का भी आयोजन किया जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी उत्तम स्वामी महाराज और केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने झंडावंदन किया और मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी ने कहा कि मनुष्य के जीवन की डोर नारायण के हाथ में है किसके जीवन की पतंग कितनी उड़ेगी यह सब निश्चित है केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पतंगबाजी का यह उत्सव अभूतपूर्व है इतनी पतंग या तो अहमदाबाद में उड़ती है सक्रांति पर मल्हारगंज में या आज गणतंत्र दिवस के दिन इतना बड़ा महोत्सव सामाजिक सरोकार की मिसाल है ,इसके लिए कमलेश खंडेलवाल और संस्था सृजन की पूरी टीम बधाई की पात्र है ,विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि संस्था सृजन का सामाजिक सरोकार का संदेश देने वाली पतंगबाजी प्रतियोगिता अदभुत प्रयास है ।इस उत्सव में में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सुदर्शन गुप्ता, mic मेंबर पार्षद निरंजन सिंह चौहान, संदीप दुबे, घनश्याम काकानी, नितिन माहेश्वरी, बसंत सोनी,मनोज परमार,धनंजय शर्मा,युवराज काशिद, ओम सिलावट, नारायण अग्रवाल 420,राजू सागर जूस, मुरली धामानी, विवेक निगम,अखिलेश शाह ने कार्यक्रम में भाग लेकर पतंगबाजी करी और सभी को शुभकामना दी।मिलन समारोह में अनेक समाजों के हजारों समाज जन उपस्थित हुए, वही सभी समाज जनों द्वारा अपने परिवार के साथ घर से लाए टिफिन को मिलाकर समरसता पार्टी भी की गई, वही कई परिवारजनों ने वहां दाल बाटी बनाकर उसका भी आनंद लिया।
तनुजा खंडेलवाल और कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि पतंगोंत्सव में विशेष तौर से अहमदाबाद और गुजरात से धागन और मांजा बुलवाया गया था महामंडलेश्वर स्वामी उत्तम स्वामी महाराज ने पतंग उड़ाई और केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऊचका पकड़ा। समाजसेवी राजनेताओं ने सम्मिलित होकर पतंग उड़ाई।
पतंग उत्सव का नजारा देखते ही बन रहा था आसमां में पतंग ही पतंग नजर आ रही थी पूरा आसमा रंग बिरंगी पतंगों से घिरा हुआ था, सारा आकाश पटिया डांडिया मुंडिया चांदबाज जैसे पतंगों से सजा हुआ था, और जब पतंगबाज एक दूसरे की पतंग काट रहे थे तब साथ वाले काटा हो, काटा हो, बोल रहे थे तो पतंगबाजी महोत्सव में चार चांद लग रहे थे।
कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि पतंग उत्सव के समापन अवसर पर रंगारंग आतिशबाजी की गई और पतंग बाजों को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार और बाहर से आए पतंगबाजों को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।