संसद भवन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए नई व्यवस्था लागू, अब QR कोड से होगी एंट्री

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 27, 2024

नई दिल्ली : संसद भवन में सुरक्षा चूक के बाद बजट सत्र से संसद भवन परिसर में दर्शकों के प्रवेश को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत दर्शकों को पहले संसद में विजिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन के बाद दर्शकों को एक QR कोड दिया जाएगा। इस QR कोड का प्रिंट आउट साथ लाना होगा। साथ ही आधार कार्ड भी लाना होगा। परिसर के अंदर प्रवेश के लिए संसद पहुंचने पर सबसे पहले एक वहां क्यूआर कोड अप्रूवल कराना होगा।

इस नई व्यवस्था के तहत दर्शकों की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि, संसद भवन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे भविष्य में सुरक्षा चूक की संभावना कम होगी।