इंदौर में कल होगी तीसरी नेशनल ऑप्टोमेट्री कांफ्रेंस, देशभर के 200 से अधिक ऑप्टोमेट्रिस्ट होंगे शामिल

Share on:

इंदौर। दुनिया में बढ़ रही दृष्टि हानि की समस्या की रोकथाम, दृष्टि देखभाल और आंखों से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर डिविजनल ऑप्टोमेट्री ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन एवं ऑप्टोमेट्री काउंसिल ऑफ इंडिया के संयुक्त संयोजन से कल रविवार, 28 जनवरी 2024 को तीसरी नेशनल ऑप्टोमेट्री कांफ्रेंस “दृष्टि मंथन 24” का आयोजन किया जाएगा।

इस कांफ्रेंस में अल्पदृष्टि, विज़न थेरेपी, और बच्चों में बढ़ रहे दृष्टि दोषों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा एवं जानकारी साझा की जाएगी। इस एकदिवसीय कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब और कर्नाटक के 200 से अधिक दृष्टि दोष विशेषज्ञ (ऑप्टोमेट्रिस्ट) शामिल हो रहे हैं।

नगर स्कूल ऑफ ऑप्टोमेट्री अहमदाबाद के वरिष्ठ लेक्चरर ऑप्टोमेट्रिस्ट अतानु सामंता, भारती विद्यापीठ सांगली महाराष्ट्र में ऑप्टोमेट्री संकाय के विभागाध्यक्ष ऑप्टोमेट्रिस्ट अजित लिमये एवं देश के नामचीन ऑप्टोमेट्रिस्ट संजय मेहता द्वारा विज़न थेरेपी एवं बच्चों के असंतुलित खानपान, अव्यवस्थित दिनचर्या, कंप्यूटर एवं मोबाइल के अधिक उपयोग से आँखों से जुड़े रोग, दृष्टि से जुड़ी समस्याओं को लेकर मेडिकल जगत में लगातार नए प्रयोग एवं अविष्कार एवं नेत्र रोगों परिक्षण एवं निदान में नई जानकारी एवं प्रैक्टिस को आधुनिक संसाधनों के साथ अपग्रेडेशन जैसे अहम् मुद्दों पर सार्थक चर्चा की जाएगी।

दृष्टि से जुड़े रोग, सावधानियां एवं उपचार को लेकर जागरूकता फैलाने बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही इस कांफ्रेंस में इंदौर डिविजनल ऑप्टोमेट्रिस्ट ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ऑप्टोमेट्रिस्ट शैलेन्द्र वैष्णव, सचिव ऑप्टोमेट्रिस्ट धर्मेन्द्र आनिया एवं प्रवक्ता गजराज सिंह पंवार सहित देश भर के दृष्टी रोग से जुड़े जानकार मौजूद रहेंगें। कांफ्रेंस का उद्घाटन इंदौर शहर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, अरबिंदो मेडिकल कालेज एंड साइंसेस के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी, एवं वरिष्ठ आई सर्जन डॉ. राजीव चौधरी द्वारा किया जाएगा।