Republic Day Parade Live: रामलला के भव्य मंदिर का प्रदर्शन.. नारी शक्ति का महत्व ,ISRO का चंद्रयान, ‘कर्तव्य पथ’ पर दिखी भारत की शान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 26, 2024

आज भारत देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हो रहा है. समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं.इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम कई मायनों में खास है. पहली बार परेड की शुरुआत मिलिट्री बैंड की बजाय शंख नगाड़े की ध्वनि से हुई.

दोनों विषयों पर आधारित इस वर्ष की परेड में लगभग 13,000 विशेष अतिथि भाग ले रहे हैं. यह एक ऐसी पहल है जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस राष्ट्रीय त्योहार में शामिल होकर उत्सव मनाने और जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलेगा. पूरा कार्यक्रम 90 मिनट का होगा.

हर बार के गंणतंत्र दिवस का समारोह में राज्यों की झांकियों का महत्व होता है । इस बार के झांकियों में नारी शक्ति को महत्व दिया गया है । मणीपुर के झांकी और लददाख एवं मध्यप्रदेश की झांकियों में खास दिखा। महाराष्ट्र के झांकी छत्रपती महाराजा शिवाजी की माता जीजा बाई की झलकियां देखी गई । वहीं राजस्थान की झांकियों में उटों की मनमोहक दस्ता देखा गया । इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी बेहद आकर्षक रही क्योकि रामलला के भव्य मंदिर का प्रदर्शन किया गया ।

इससे पहले बॉम्ब सैपर्स, बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर का टुकड़ी की अगुवाई 115 इंजीनियर रेजिमेंट की मेजर दिव्या त्यागी ने किया. के साथ एसएसबी के दस्तें सीआपीएफ के दस्ता ने मन को मोह लिया। भरतीय सेना के इतिहास में अपने लिए एक स्पेशल स्थान बनाया है.