लोकसभा चुनाव के बीच बिहार की राजनीति में अब हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि CM नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा 30 जनवरी को बिहार पहुंच जाएंगी। राहुल गांधी की यात्रा में नीतीश कुमार का शामिल नहीं होने का साफ संकेत हैं कि उनका भी अब कांग्रेस से मोह नहीं रहा है। बता दें इससे पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और पंजाब में आम आदमी पार्टी ऐलान कर चुकी है कि वो कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा नहीं करेंगे।
लालू यादव की बेटी ने दिए संकेत
इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बड़े संकेत दे दिए है, उन्होंने लिखा है – समाजवादी पुरोधा होने का दावा वही करता है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है। ऐसा माना जा रहा है कि लालू की बेटी का ये तंज नीतीश कुमार पर है, जिन्होंने एक दिन पहले किसी का नाम लिए बिना परिवारवाद पर निशाना साधा था।
रोहिणी आचार्या ने किए और 2 पोस्ट लिखा –
खीज जताए क्या होगा
जब हुआ न कोई अपना योग्य
विधि का विधान कौन टाले
जब खुद की नीयत में ही हो खोट
अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां
लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..