MP News: भोपाल में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, 15 दिन में 2 हजार लोगों को काटा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 25, 2024

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है। भोपाल में एक बार फिर से बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें अब तक जेपी अस्पताल में 15 दिन में लगभग 2 हजार मामले डॉग बाइट्स के मामले सामने आ गए है। रोजाना कुत्तों के काटने के करीब 100 से 150 मामले आते रहते है।

कुत्ते के काटने से शहर में हो अब तक दो मासूमों की मौत हो चुकी है। ऐसे में महापौर हेल्पलाइन नंबर पर डॉग स्ट्रीट 667 की शिकायत आ रही है। आए दिन शहर में 75 लोगों को कुत्ते अपने शिकार बना रहे है। प्रदेश की राजधानी भोपाल कई कई कॉलोनियों और मोहल्लों में लगातार कुत्तों की दहशत और खौफ में है।