Rajyog 2024: 12 साल बाद बनेगा ऐसा शुभ संयोग, इन राशियों को मिलेगा धन प्राप्ति का लाभ, ज्ञान और वैभव में होगी बढ़ोत्तरी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 25, 2024

ज्योतिष विद्या में ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हमारी राशियों के ऊपर देखने को मिलता है। धार्मिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में ग्रह एक निश्चित अवधि के लिए राशियों में गोचर करके कई शुभ और अशुभ योग का बनाते हैं। जिसका प्रभाव हमारी सभी राशियों के जातकों पर दिखाई देने लगता है।
इसी तरह ज्योतिष में ग्रहों के परिवर्तन से कई तरह के योग और राजयोग का भी निर्माण होता है।

मेष राशि में गुरु और शुक्र की युति:

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के फेरबदल का काफी महत्व माना गया है। इनसे बनने वाले योग और राजयोग का जीवन पर बेहद असर होता है। इस साल अप्रैल महीने में दो बड़े ग्रहों की युति होने से कई राशि के जातकों के जीवन में सुख समृद्धि, ज्ञान और वैभव में बढ़ोत्तरी होगी।

करीब 12 साल के बाद मेष राशि में गुरु और शुक्र की युति बनने वाली है। जिससे कुछ राशियों के जातकों को काफी फायदा देखने को मिलेगा। क्यूंकि गुरु को समृद्धि ज्ञान और वैभव का रूप माना जाता है वहीं दूसरी तरफ शुक्र को धन, ऐश्वर्य, ज्ञान और भौतिक सुख के कारक माने जाते हैं।

इन राशियों को मिलेगा लाभ:

तुला राशि

तुला राशि के लिए गुरु और शुक्र का मिलान बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। सप्तम भाव में राशि के इस ग्रह का सहयोग बनेगा। जिसकी वजह से नौकरी में सफलता मिलेगी यानी प्रमोशन होने वाला है। इसके साथ ही शादीशुदा लोगों के वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि आएगी। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। बल में वृद्धि होगी। धन-दौलत की प्राप्ति होगी।

मेष राशि

शुक्र और गुरु के सहयोग से मेष राशि को काफी लाभकारी फायदे होने है। मेष राशि के जातकों के भाग्य खुल सकते है। अपनी इच्छाओं और सपनों की पूर्ति होगी। नया काम शुरू करने का सबसे बेहतर समय है। इसके साथ ही नौकरी के लिए यह समय बेहद फायदेमंद साबित होगा। मगर थोड़ा सोच समझकर सही निर्णय लेने का फैसला ले। इसके साथ ही व्यक्तित्व में निखार रहेगा।

मीन राशि

गुरु और शुक्र की युति से मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होने वाली है। इन ग्रहों के फेरबदल से जातकों को धन प्राप्ति होगी। आपको फंसा हुआ धन भी वापस मिल सकता है। आपकी बातचीत की शैली में निखार आएगा। मगर वाणी में संयम रखना पड़ेगा। मीन राशि के जातकों के लिए गोल्डन पीरियड शुरू होगा।