अभाविप देवी आहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें निधि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई।
इस समारोह में निधि त्रिपाठी जी ने युवा पीढ़ी को राष्ट्र सेवा में उत्साही भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने अपने अनुभव से सीखने की महत्वपूर्णता पर बल दिया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल उपस्थित रहे जिन्होंने राजनैतिक क्षेत्र में युवा ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए अपने उत्कृष्ट विचार साझा किए।
साथ ही कहा की “यह समारोह युवा पीढ़ी को राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदार बनने के लिए प्रेरित करता है और राष्ट्र की सेवा में उन्हें योगदान करने के लिए उत्साहित करता है।”
युवा संसद में 45 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता कर राष्ट्र व समाज के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बहस की एवं यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल पारित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्टार अजय वर्मा एवं मालवा प्रांत मंत्री कु.राधिका सिंह सिकरवार उपस्थित रहीं ।