किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, इस फसल पर मिलेगा बोनस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 24, 2024

मध्य प्रदेश सरकार ने कोदो-कुटकी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत कोदो-कुटकी की खरीद करने वाले कृषक उत्पादक समूहों को प्रति क्विंटल 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएगी।

योजना के तहत कृषक उत्पादक समूहों को महासंघ के रूप में संगठित किया जाएगा। महासंघ श्रीअन्न के उपार्जन, भंडारण, प्रसंस्करण, ब्रांड बिल्डिंग एवं उत्पाद विकास आदि का कार्य करेगा। योजना की अवधि वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक रखी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने बताया कि कृषक उत्पादक समूहों का महासंघ श्रीअन्न के उपार्जन, भंडारण, प्रसंस्करण, ब्रांड बिल्डिंग एवं उत्पाद विकास आदि का कार्य करेगा।

उन्होंने आगे बताया कि, जो समूह महासंघ के सदस्य होंगे, वे सामान्य सभा के सदस्य भी होंगे। चक्रानुक्रम प्रणाली के आधार पर उनके द्वारा संचालक मंडल के संचालकों एवं अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन की नोडल संस्था किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग होगा।