रिलीज होते ही वायरल हुआ ‘रामायण’ के ”सीता-राम” का नया गाना, व्यूअर्स की संख्या 6 लाख के पार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 22, 2024

अयोध्या में भगवान रामलला विराजमान हो चुकें हैं. देशभर के लोग राम भक्ति में डूब चुकें हैं. ऐसे में कई रामभजन और लोकगीत वायरल हो रहें है. वहीं, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब एक और गाना रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, इस गाने में टीवी शो ‘रामायण’ में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, सीता माता की भूमिका निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी एक साथ नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें ‘हमारे राम आए हैं’ रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. इतना ही नही इस गाने को देखने के बाद लोग काफी भावुक भी हो रहे हैं. अब तक इस गाने को 6 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है और लोग कमेंट्स करते हुए वीडियो पर जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे हैं.

वही गाने के रिलीज के बाद अरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रतिष्ठित तिकड़ी लौट आई! इतना ही नही उन्हानें कहा कि ‘हमारे राम आए हैं’ में चमकते हैं, जो हमें रामायण के शाश्वत आकर्षण की याद दिलाते है.जानकारी के लिए बता दें गाने की शूटिंग 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या में पूरी की गई थी, जिसके लिए अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे.