भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे विभिन्न आयोजन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 21, 2024

इंदौर। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 22 जनवरी को विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। सुबह 10:30 बजे से इंदौर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण कार्यालय परिसर में भी किया जाएगा ताकि सभी कर्मचारी और अधिकारी समारोह में शामिल हो सकें। शाम 5:00 से 7:00 तक शहीद पार्क में 500 स्कूली बच्चों द्वारा सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इस आयोजन में कुछ गैर सरकारी संस्थाएं भी शामिल होंगी।

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 21 चौराहों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन चौराहों में निरंजनपुर चौराहा, विजयनगर चौराहा, एलआईसी चौराहा, पलासिया चौराहा, पिपलियाहाना वर्ल्ड कप चौराहा, शिवाजी प्रतिमा चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवर कुवा चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लव कुश चौराहा, खजराना चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, प्राधिकरण भवन, महू नाका चौराहा, बंगाली चौराहा, योजना क्रमांक 134, वसुंधरा कंपलेक्स, शहीद पार्क, योजना क्रमांक 140, योजना क्रमांक 155 चौराहा, और गांधीनगर चौराहा शामिल हैं। इन चौराहों पर शाम 7:00 बजे क्षेत्र की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा राम स्तुति की जाएगी। इंदौर विकास प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी ने नागरिकों से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।