राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान का कार्यक्रम देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है। ऐसे ही मध्यप्रदेश के कुछी के निसरपुर गांव में 2 करोड़ के लागत का मंदिर बनाया जा रहा है। इस मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को ही होना है जिसको लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।
आपको बता दें यह मंदिर सरदार सरोवर डैम के निचले इलाके में बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण पिछले 11 महीने से किया जा रहा है। एक समय इस गांव से लोग पलायन करने लगे थे। लेकिन मंदिर निर्माण से लोगों में उत्साह देखने को मिलने लगा है।
मंदिर में भगवान राम के साथ श्री कृण भगवान शंकर की स्थापना की जा रही है। मंदिर का आकर्षण अयोध्या के राम मंदिर से कम नही होगा। नर्मदा किनारे बनाया गया मंदिर आकर्षण का अदभुत नजारा है। ग्रामीणों के अनुसार समस्त लोग मिलकर कर इसका निर्माण कर रहें हैं।