धर्मनगरी यूट्यूब चैनल ने लॉन्च किया भजन “राम वनवासी आए है”

Suruchi
Published:

इंदौर। धार्मिक यूट्यूब चैनल धर्मनगरी ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक बहुत ही मधुर भजन अपने चैनल पर आज लॉन्च किया है । इस भजन मे राम जी जब वनवास के समय गंगा नदी पार करने जाते है, उस वक्त केवट के मन में जो भाव आता है, केवट के उस भव की प्रस्तुति है इस गाने को बंजारा साब ने गया है, गीत को कैलाश जाट ने लिखा है जो इंदौर में पुलिस विभाग में काम करते है, इस गाने को अनमोल मल्होत्रा एवं टाउन सीरीज ने संगीतबद्ध किया है।

गाने की मधुरता को सभी लोगों की सराहना मिल रही है एवं पसंद किया जा रहा है । यूट्यूब पर धर्मनगरी चैनल सनातन धर्म के बहुत से धार्मिक मंत्र , श्लोक एवं भजन का पसंदीदा चैनल है। राम वनवासी भजन को सभी लोग @dharmnagri यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं।