बिहार की बेटी के मुरीद हुए PM मोदी, इस गाने की जमकर की तारीफ

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 20, 2024

भगवान राम के भजन इस समय काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ये भजन भा रहें है। पीएम मोदी गायकों की प्रशंसा भी करतें हैं। इसी क्रम में बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर का भजन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की है।

दरअसल मैथिली ठाकुर ने मां शबरी पर एक गीत गायी थी । जिसको लेकर पीएम मुरीद हो गए और अपने एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश में लोगों को भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं की याद दिला रहा हैै।” सुनिए मैथिली ठाकुर जी ने इसे कैसे पिरोया है उसकी मधुर धुनें ”

कौन हैं मैथिली ठाकुर आपको बतातें हैं
बिहार के बेनीपट्टी में जन्मी मैथली ठाकुर एक गायिका हैं जो हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी विभिन्न भाषाओं में गाने गाने के लिए जानी जाती हैं। यह गीत रामायण के शबरी के उपर है। जिसके अनुसार मां शबरी भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए जानी जाती हैं। जब भगवान राम वनवास में थे तो उन्होंने उन्हें आधा खाया हुआ फल खिलाया था।

इससे पहले भी पीएम मोदी ने जुबिन नाटियाल के गीतों की तारीफ की थी । बता दे पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहतें है। पीएम दुनिया के टाप राजनेताओं के लिस्ट में आतें है जिनके करोड़ो में फालोवर हैं।

पीएम ने डाक टिकट जारी किया
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअयोध्या के राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर के देशों द्वारा जारी भगवान राम को समर्पित टिकटों की एक पुस्तक जारी की।टिकटों के डिजाइन के घटकों में राम मंदिरए चौपाई ;कविताद्ध श्मंगल भवन अमंगल हारीश्ए सूर्यए सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं।