नहीं थम रहे अटैक के मामले, इंदौर में कोचिंग इंस्टिट्यूट पर 18 साल के स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। इस बीच एक ऐसा मामला इंदौर से एक बार फिर सामने आया है, जिसके अनुसार इंदौर में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के 18 वर्षीय स्टूडेंट को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही जान चली गयी. हैरान कर देने वाली ये खबर भंवरकुआ स्थित कोचिंग इंटिस्टयूट की है।

जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक का शिकार हुआ ये स्टूडेंट मात्र 18 साल का था और इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। वहीं स्टूडेंट की मौत के बाद शिक्षकों का एक बयां भी सामने आया है, जिसमें उनका कहना है कि छात्र पढ़ाई में काफी अच्छा था उस पर किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं था।

छात्र को हार्टअटैक आने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि छात्र इंदौर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था वहमूल रूप से सागर का रहने वाला था। मृतक छात्र का नाम राजा लोधी बताया जा रहा है। बात की जाए उसके परिवार की तो राजा के पिता पीएचई में इंजीनियर हैं और बड़ा भाई मोबाइल का बिजनेस करता है। राजा का सपना था कि वह इंदौर से अच्छी पढ़ाई-लिखाई कर अधिकारी बने। परन्तु यह सपना उसका अधूरा ही रह गया और वो बहुत ही काम उम्र में हार्ट अटैक का शिकार हो गया।