IND vs AFG: डबल सुपर ओवर में भारत ने दर्ज की जीत, कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 3-0 से जीती सीरीज

Meghraj
Published on:

IND vs AFG: कल भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया है। यह मुकाबला अब हमेशा फैंस और खिलाडियों को याद रहने वाला है। इस रोमांचक मुकाबले में अंत में भारत ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की और सीरीज को 3-0 से अपने नाम की है। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जिसकी पीच को बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतर माना जाता है और कल के मुकाबले में एक बार फिर स्कोर 200 के पार पहुंचा।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और रोहित शर्मा के शानदार शतक और रिंकू सिंह की धमाकेदार अर्धशतक से भारत ने 4 विकेट खोकर 212 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह रोहित शर्मा की टी-20 मुकाबलों में पांचवी सेंचुरी है। जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सबसे अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने रिंकू सिंह के साथ 190 रन की पार्टरनशिप की, जो भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टरनशिप रही। मगर अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज, इब्राहिम और नायब के शानदार अर्धशतक की मदद से 212 के बड़े स्कोर की बराबरी कर ली। भारत की तरफ से सुन्दर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए है।

स्कोर बराबर होने के बाद सुपर ओवर खेला गया जिसमे अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 16 रन बनाये थे और इसके जवाब में भारत की तरफ से क्रीज़ पर उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी भी कुल 16 रन ही बना पाए। जिसकी वजह से मुक़ाबला एक बार फिर टाई हो गया था। अब होना था डबल सुपर ओवर इस बार भारत पहले बल्लेबाज़ी करने उतरा और रोहित शर्मा के एक शानदार छक्के और चौके से भारत ने 11 रन का स्कोर खड़ा किया। मगर अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ रवि बिश्नोई की फिरकी में उलझ गए थे। वे मात्र 1 रन के अंदर ही अपने दो विकेट खो चुके है। इसी डबल सुपर ओवर के साथ भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की है।