SpiceJet: स्पाइसजेट की फ्लाइट से एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है मुंबई-बेंगलुरू फ्लाइट में एक यात्री करीब 1.30 घंटे तक टॉयलेट में ही फंसा रहा। जिसकी वजह से उस यात्री ने अपना पूरा सफर कमोड पर बैठ कर ही बिताया।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें टॉयलेट के दरवाजे में तकनीकी खराबी के चलते उस यात्री से गेट नहीं खुल रहा था जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाया। ऐसे में विमान जब बेंगलुरू के केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, तो ग्राउंड स्टाफ ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर यात्री को बाहर निकाला गया। लैंडिंग के समय भी टॉयलेट में फंसे रहने रहने के कारण यात्री काफी परेशान था।
हालांकि एयरपोर्ट ने बताया है कि टॉयलेट में फंसने की ये घटना फ्लाइट संख्या SG-268 में सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट के इस विमान ने बीते मंगलवार को सुबह 2 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। जिसके बाद टॉयलेट में फंसने वाले यात्री की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। स्पाइसजेट की तरफ से भी अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी मिली है। विमान के केबिन क्रू ने भी टॉयलेट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी, लेकिन गेट नहीं खुला।