Indore: महिलाओं के मकर संक्रांति कार्यक्रम में गुंजा राम नाम

Suruchi
Published on:

इंदौर। मध्य प्रदेश नगर ब्राह्मण महिला परिषद की इंदौर शाखा द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में कनाडिया रोड स्थित मानवता नगर में संक्रांति महोत्सव के रंगारंग आयोजन में राम नाम गूंज उठा। गीत संगीत और प्रश्नोत्तरी भी रामजी पर आधारित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध गायिका स्मिता मौकाशी, मीडिया पीआरओ अमिता दुबे, पाक कला विशेषज्ञ श्रीमती रेखा पंडित ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथि परिचय परिषद की सचिव मीनाक्षी रावल, महासचिव अरुण अश्विनी व्यास एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती सीमा शर्मा ने दिया।

आयोजन के बारे में जानकारी परिषद की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या मंडलोई ने दी ‌। अतिथि स्वागत उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया मंडलोई, श्रीमती मीना त्रिवेदी, सचिन विभूति जोशी, महासचिव फाल्गुनी व्यास वह सचिव श्रीमती रूप मेहता आदि ने किया। अध्यक्ष श्रीमती दिव्या मंडलोई में अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पर्व समाज में खुशहाली उत्साह और स्फूर्ति का संचार करते हैं। साथ ही एक दूसरे से मिलने का अवसर प्रदान करते हैं। नई पीढ़ी और बच्चों को भारतीय सभ्यता से परिचय करवाते हैं। श्रीमती स्मिता मोकाशी ने संगीत के सात स्वरों के महत्व पर प्रकाश डाला।

साथ ही रामभक्ति से ओतप्रोत सु मधुर भजनों से माहौल को राममय बना दिया। धर्मस्य सचिव श्रीमती बिंदु मेहता ने रामायण और रामचरित मानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। जिसकी विजेता श्रीमती विभूति जोशी, संगीता शर्मा, शवर्णी जोशी, श्रीमती साधना मेहता, श्रीमती रीता मेहता, श्रीमती मीनाक्षी रावल, श्रीमती फाल्गुनी व्यास, श्रीमती ज्योति राजेश त्रिवेदी, श्रीमती नंदा मेहता, श्रीमती श्रद्धा नागर रहे। वरिष्ठ सदस्या श्रीमती प्रेमलता मेहता ने हल्दी कंकू का महत्व बताया। मिस्टी शर्मा, नंदिनी रावल ने रास नृत्य और फाल्गुनी व्यास, राजेश्वरी शुक्ल, प्रीति त्रिवेदी, रूपा मेहता ने राम जी के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधे दिया।

इस दौरान समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति संरक्षक सदस्य श्रीमती शारदा मंडलोई, श्रीमती उषा दवे, श्रीमती गायत्री मेहता, डॉ मधु व्यास, श्रीमती रंजना नागर, श्रीमती मीना त्रिवेदी, श्रीमती प्रेमलता मेहता, श्रीमती मंगला मेहता, श्रीमती ज्योति राजेश त्रिवेदी का स्वागत इंदौर शाखा की पदाधिकारी श्रीमती वंदना विनय नागर, श्रीमती रीता मेहता, श्रीमती साक्षी मेहता, श्रीमती विभूति जोशी, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती चारूमित्रा नागर, श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा मोतियों की माला पहनकर किया गया। श्रीमती रेखा पंडित में वंडरशेफ की ओर से प्रायोजित खेल के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया।

 

परिषद द्वारा सभी मातृ शक्तियों को पारंपरिक रूप से हल्दी कंकु लगाकर उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी रावल वह आभार सपना मेहता द्वारा व्यक्त किया गया। तत्पश्चात स्नेह भोज का आयोजन हुआ। अध्यक्ष श्रीमती दिव्या मंडलोई ने सभी बहनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्योहार हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आगे भी अनवरत हमें से कार्य करते रहे जिससे समाज को नई ऊंचाइयां प्रदान हो सभी मातृशक्ति लाल पीली साड़ियों के साथ सज धज कर और पूरे हर्ष उल्लास के साथ इस त्यौहार का आनंद लिया ।