Ujjain News : शिप्रा नदी में गिरी कार, कांच तोड़कर 4 लोगों की बचाई जान

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन की शिप्रा नदी में शुक्रवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार को गिरता हुआ देख फॉरेन लोग कार में सवार लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। चार लोगों को कार का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग सुरक्षित है उन्हें मामूली सी चोट आई है। हालांकि सभी को बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है। इस पूरे हाथ से के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि, कार भैरवगढ़ क्षेत्र से मंगलनाथ मंदिर की ओर आ रही थी।

लेकिन इस दौरान अचानक कर के सामने कुत्ते का बच्चा आ गया, जिसे बचाने के चलते कार अनियंत्रित हो गए और सीधी नीचे जा गिरी। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस पहुंच गई और सभी को कर से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया गनीमत यहां रही कि इस हाथ से मैं किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि एक युवक द्वारा कार के कांच तोड़कर रेस्क्यू कर चारों यात्रियों को बचा लिया गया और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मामले मे थाना चिमनगंज मंडी पुलिस जांच कर रही है। इस घटना में सभी लोगों को सामान्य चोट आई है।