National Youth Day 2024: युवा उत्सव कार्यक्रम में CM मोहन यादव ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, पतंगबाजी का लिया आनंद

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 12, 2024

National Youth Day 2024: आज राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि CM मोहन यादव मौजूद थे। बताया जा रहा है आज CM दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के बीच उन्होंने मंच से ओलिंपिक, एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया है जिनमें द्रोणाचार्य अवार्ड और हाकी टीम के कोच शिवेंद्र सिंह, पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव और मनीष कौरव, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एथलीट गजेंद्र सिंह तथा घुड़सवार सुदीप्ति हजेला को उत्कृष्ट खेल के लिए बधाई दी।

इसके अलावा CM ने वाटर स्पोर्ट्स की सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर, शूटिंग में प्रीति रजक और अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी कपिल परमार, पैरा कैनो खिलाड़ी अर्जुन सिंह और पैरा शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस को चेक भेंट कर सम्मानित किया।