गाजियाबाद को मिली नई पहचान, निगम से मिली मंजूरी, ये नाम सबसे आगे

Suruchi
Published on:

Ghaziabad New Name: उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां पर एक और जिले का नाम बदलने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से हिंदू संगठनों की ओर से गाजियाबाद जिले के नाम बदलने की मांग की जा रही है। अब इसे लेकर गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें जिले का नाम बदलकर गजनगर या हरनंदी नगर रखने पर विचार किया जा रहा है।

गाजियाबाद नगर निगम की इस बैठक में पहली बार इस मुद्दे पर चर्चा की गई। बता दें गाजियाबाद के लिए 2 नए नाम गजनगर और हरनंदी नगर सुझाए गए हैं। बीजेपी पार्षद संजय सिंह ने इस मीटिंग में ये प्रस्ताव को पेश किया था। इसे लेकर गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल का ये कहना है कि कई लोगों ने जिले के नाम बदलने की अपील की है। पहली बार इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।

गाजियाबाद का नया नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है, लेकिन फिलहाल क्या नाम रखा जाएगा इस पर चर्चा चल रही है। राजनगर, हरनंदी नगर और दूधेश्वर इन तीन नामों में से जिनमें से एक नाम पर फैसला लेना बाकी है। नाम पर अंतिम निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार लेगी।