इंदौर में स्कूल बस ने एक व्‍यक्ति को रौंदा, मौके पर मौत

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 9, 2024

इंदौर। इंदौर शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है एक स्कूल बस से हादसा हो गया है। इसमें एक शख्‍स की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्कूल बस माणिक बाग ब्रिज के नीचे टर्न लेते वक्त एक दुकान में जा घुसी। जिससे दुकान संचालक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद क्लीनर बस छोड़कर भाग गया है, लेकिन ड्राइवर को आस पास के लोगों ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि ⁠हादसे के समय बस में 10 से ज्यादा स्कूली बच्चे बैठे हुए थे। बता दें बस लारेल्स स्कूल की है।


देखने वालों ने बताया है कि ये हादसा आज दोपहर को हुआ है। इस घटना में एक अन्‍य व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिस समय घटना हुई उस समय बस में करीब तब बच्‍चे सवार थे। कुछ लोगों के मुताबिक बस ने टक्‍कर से पहले एक दोपहिया वाहन को टक्‍कर मारी। टक्‍कर के बाद बस खंभे में घुसी। बस की गति इतनी तेज थी कि खंभा भी उसकी टक्‍कर से तिरछा हो गया है।

बता दें दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस को पुलिस थाने भिजवा दिया गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्‍पताल भेज दिया गया है।