‘भारत न्याय यात्रा’ के दौरान मध्य प्रदेश के 9 जिलों में 7 लोकसभा सीटों का सफर करेंगे राहुल गांधी

Shivani Rathore
Published on:

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब ‘भारत न्याय यात्रा’ का आयोजन करने का फैसला किया है। वहीं जानकारी के अनुसार इस यात्रा में 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई तक यात्रा पर रहेंगे। मध्य प्रदेश में इस यात्रा का एंगल जारी किया गया है जिसमें 700 किलोमीटर तक क्षेत्र को कवर करने की योजना बनाई गई है।

यात्रा की योजना: राहुल गांधी इस यात्रा में बस से और पैदल सफर करेंगे। इसमें वे धौलपुर से मुरैना के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे और वहां से राजस्थान की ओर बढ़ेंगे।

इस यात्रा में उन्हें 7 दिनों तक प्रदेश में रहना है जहां 9 जिलों में 7 लोकसभा सीटों का भी दौरा होगा। यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम से झाबुआ होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा की ओर जाएगी।

राहुल गांधी की पिछली यात्रा ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में अधिक फायदा नहीं पहुंचाया लेकिन पार्टी की उम्मीद है कि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले उनकी यात्रा से फायदा होगा।