हॉलीवुड फेमस सिंगर सेलेना गोमेज के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। सेलेना गोमेज ने एक्टिंग और सिंगिंग दोनों में काफी नाम कमाया है। उनकी सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी उनकी खूब पापुलैरिटी है। महज 31 साल की इस हॉलीवुड सिंगर ने कड़ी मेहनत के दम पर ये बड़ा मुकाम हासिल किया है।
बताया जा रहा है कि वह एक और एल्बम के बाद म्यूजिर करियर से संन्यास लेने की तैयारी कर रही हैं। अभी हाल ही में स्मार्टलेस पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बताया है कि कैसे शुरू में उन्हें म्यूजिक और ट्रेवलिंग में बहुत मजा आया और उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई, इसके बाद उनको इस बात का एहसास हुआ कि वो कुछ और करना चाहती हैं।
बचा है एक और एल्बम
उन्होंने आगे कहा कि वो अभिनय पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले उनके पास एक और एल्बम बचा हुआ है। उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास एक और एल्बम है, लेकिन मैं शायद अभिनय को चुनूंगी। मैं अब आराम करना चाहती हूं, क्योंकि मैं थक गई हूं। सेलेना एमी नॉमिनेटिड सीरीज ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ में दिखाई देती हैं। इसके अलावा वो एक अमेरिकी टेलीविजन कुकिंग शो ‘सेलेना प्लस शेफ’ में भी काम कर रही हैं।
2013 में पहला सिंगल प्रोजेक्ट
बता दें 2013 में सेलेना गोमेज का पहला सिंगल प्रोजेक्ट आया था उसके बाद उन्होंने लगातार तीन एल्बम जारी किए हैं, जिसमें उनका लेटेस्ट एल्बम 2020 में ‘रेयर’ है। म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी सफलता के बावजूद वह 2016 के रिवाइवल टूर के बाद से टूर पर नहीं गई हैं। उन्हें ल्यूपस नाम की बीमारी की वजह से ये दौरा छोटा कर दिया था। इस दौरान सेलेना गोमेज को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी एप्पल टीवी प्लस डॉक्यूमेंट्री ‘माई माइंड एंड मी’ में उनकी पूर्व सहायक थेरेसा ने एक डरावना पल साझा किया था, जब सेलेना ने जीने की इच्छा नहीं है व्यक्त की थी।