Shajapur News: शाजापुर की नई कलेक्‍टर बनी ऋजु बाफना, मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश

Meghraj
Published on:

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है कि उन्होंने शाजापुर के कलेक्‍टर किशोर कन्‍याल को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अधिकारीयों से चर्चा कर नरसिंहपुर कलेक्‍टर ऋजु बाफना को शाजापुर की नई कलेक्‍टर बनाया गया है और किशोर कन्‍याल को मंत्रालय में सचिव बना दिया गया है।

आपको बता दें की मध्य प्रदेश के शाजापुर में ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले जिला कलेक्टर किशोर कन्याल पर आखिरकार गाज गिर ही गई। खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्हें पद से हटा दिया गया है और उन्हें पद से हटाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद गरीब के बेटे हैं और इस सरकार गरीबों की है।

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि इस सरकार में सभी का सम्मान होना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने राज्य के दूसरे अधिकारियों को भी अपनी भाषा पर संयम रखने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि उनके ध्‍यान में लाया गया कि कल शाजापुर ट्रक ड्राइवर और जिला प्रशासन की बैठक में इस तरह की भाषा बोली गई थी। एक अधिकारी को इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। खासकर यह सरकार तो गरीबों की सरकार है।