Desi Jugad Video: तगड़ा जुगाड़ लगाकर व्यक्ति ने कुकर से बनाई स्पेशल कॉफी, देखें पूरा वायरल वीडियो

Meghraj Chouhan
Published:

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कब, कौनसा वीडियो वायरल हो जाये कोई भरोसा नहीं है। कभी कोई पानी से बाइक चला देता है, तो कभी कोई बिन बिजली से पंखे और बल्ब जला देता है। आपने ने भी कभी कोई ना कोई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा। हम कल्पना भी नहीं कर सकते कब कौन क्या बना दे।

इस वीडियो में साफ-साफ़ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने कुकर से जुगाड़ लगा कर उसे कॉफ़ी मशीन बना दिया है। अगर आप कॉफी लवर हैं, तो हाल ही में वायरल इस बुजुर्ग शख्स का वीडियो देखना तो बनता है, जिसे देखकर इंटरनेट पर कई सारे लोग हैरान हो गए। किसी ने कहा की यह जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। व्यक्ति ने दिमाग लगाकर अपने कुकर से एक पाइप को जोड़ा है। जिससे निकली वाष्प की मदद से वह कॉफ़ी तैयार कर रहा है।

यह कॉफ़ी बनाने की विधि बाकी बड़े-बड़े कैफ़े या होटलों से बनी कॉफ़ी से बेहद अलग है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस व्यक्ति कुकर को साईकिल पर रखकर कॉफ़ी बेचता है। बुजुर्ग ने साइकिल पर लिख रखा है, बाबा की स्पेशल कुकर कॉफी।