इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के लालबाग में इन दिनों बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें यहां पर लगे मेले में बच्चों को रोबोटिक एनिमल पार्क खूब लुभा रहा है। इसके अलावा वहां पर रंगारंग लाइटों से सुसज्जित झूले, ब्रेक डांस और टॉय ट्रेन भी पसंद की जा रही है। यहां पर शाम होते ही मेले में छोटे से लेकर बड़ों तक की भीड़ हो रही है। इंदौर में आज भी परंपरागत रूप से जगह-जगह पर मेले लगते हैं। इसके अलावा इंदौर में कई अलग अलग जगहों पर मेले लगे हुए है, बता दें देवास नाके पर भी इंदौर महोत्सव मेला लगा हुआ है।
बदलते समय के साथ-साथ इन मेलों का स्वरूप जरूर बदल गया है, लेकिन मेले में पहुंचने वाले लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। बताया जा रहा है शहर के लालबाग पैलेस ग्राउंड में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर महोत्सव मेले की धूम देखने को मिला रही है। ये मेला इंदौरियों की पहली पसंद बना हुआ है, जिसमें स्कूली बच्चे रोबोटिक एनिमल पार्क का दीदार कर मेले का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बच्चों में खुशी की लहर
बता दें शहर की एक गरीब बस्ती के बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी पिंटू लश्करी की ओर से इन बच्चों को मेले का दीदार कराया गया है। इस मेले का दीदार करने पहुंचे बच्चों को रोबोटिक एनिमल पार्क बेहद पसंद आया, जिसे देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। बच्चे मेले में जा कर बेहद खुश हो रहे है।