IMD Alert : अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Rainfall Alert : आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही मौसम में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि, पिछले कुछ समय से लगातार देखने में आया है कि महीने की शुरुआत में कहीं ना कहीं भारी बारिश देखने को मिलती है।

मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत से पहले ही इसकी संभावना भी जाता दी थी। बता दें कि, आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग के अनुसार, देश में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। इसके चलते 1 और 2 जनवरी को बुंदेलखंड जैसे चित्रकूट, बांदा और प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

इतना ही नहीं 1 जनवरी यानी आज यूपी में कई जगह कोहरा पड़ सकता है, जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसको लेकर अपील की गई है कि सुबह घर से निकलवाने लोग काफी सावधानी बार रखते हुए सड़कों पर ट्रैवल करें। वहीं IMD के अनुसार, कई राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

वहीं पश्चमी उत्तर प्रदेश में मौसम कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है यदि ऐसा होता है तो तेजी से ठंड बढ़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं यदि बारिश होती है तो कोहरा भी घना देखने को मिलेगा इसको लेकर भी मौसम विभाग द्वारा अलग जारी कर दिया गया है।