ओंकारेश्वर पहुंचे CM मोहन यादव, भगवान की पूजन कर करेंगे नए साल की शुरुआत

Deepak Meena
Published on:

MP CM Mohan Yadav Visit Omkareshwar : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को देर शाम ओंकारेश्वर पहुंचे। बता दें कि, सोमवार से नए साल की भी शुरुआत होने जा रही है। सीएम का शेड्यूल भी सामने आया है, जिसके अनुसार वे रात्रि में भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन करेंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार शाम को कोठी हेलीपैड पहुंचे। जो कि ओम्कारेश्वर के नजदीक मौजूद है। ओंकारेश्वर पहुंचेने के बाद क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। इसके अलावा इंदौर संभागायुक्त मालसिंह, एडीजी राकेश कुमार गुप्ता, आईजी चंद्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की।

सीएम मोहन यादव ने हेलीपैड पर ही स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने महंत मंगलदास त्यागी के आश्रम में दर्शन और पूजन किया। बता दें कि, पूजा करने के बाद सीएम मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के सैलानी टापू पर रात्रि विश्राम करेंगे।