विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा देशभर में मनाया जा रहा है अक्षत कलश कार्यक्रम, सभी देवी देवताओं को श्री राम मंदिर का दिया न्योता

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 29, 2023

विहिप् के गन्नी चौकसे ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी अभिलाषा 22 जनवरी को पूर्ण होने जा रही है। उससे पहले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूजित अक्षत कलश द्वारा हर मंदिर में सभी देवी देवताओं को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में सादर आमंत्रित करने के लिये धूमधाम से देवी देवताओं को आमंत्रित कर रहे हैं।

जिसमें सभी का सहयोग और इस पुण्य रूपी कार्य में सहयोगी बनने का अवसर देता है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को लेकर पूरे देश मे यहा अभियान चलाया जा रहा हे। गुरुवार शाम को स्किम 136 में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा खाटू श्याम मंदिर में भव्य रूप से पूजित अक्षत कलश का पूजन किया गया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा देशभर में मनाया जा रहा है अक्षत कलश कार्यक्रम, सभी देवी देवताओं को श्री राम मंदिर का दिया न्योता

अक्षत कलश कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तम वाडिया, आकाश हेडवे, बबलू साहू प्रखर मालवीया एवम बड़ी संख्या में अर्चक पुरोहित मातृशक्ति एवं रहवासी संघ उपस्थित रहे पूजित अक्षत कलश को लेकर शहर में अनेकों जगह अक्षत कलश यात्राएं भी निकली जा रही है।