निगम में पहली बार हुआ नवनिर्वाचित विधायकगणों का सम्मान समारोह

Shivani Rathore
Updated on:

महापौर एवं निवनिर्वाचित विधायकगण द्वारा निर्माणाधीन परिषद हाॅल का किया निरीक्षण

इन्दौर, दिनांक 28 दिसम्बर, 23। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिकासिंह द्वारा आज नवनिर्वाचित विधायकगण जो कि, निगम परिषद के पदेन सदस्य भी है, का सम्मान अभिनंदन समारोह महापौर परिषद सभागृह में रखा गया था। उक्त अवसर पर सासंद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावडा विशेष रुप से उपस्थित थें। महापौर भार्गव द्वारा नवनिर्वाचित विधायक गण महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेन्दोला, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, मनोज पटेल,  मधु वर्मा,  राकेश गोलू शुक्ला का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा सौजन्य भेंट की गई। इसके साथ ही शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की गई तथा इस मौके पर सभी विधायकगणों द्वारा शहर विकास में सहयोग के लिए आश्वत किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य, राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, जीतू यादव, मनीष मामा शर्मा, राकेश जैन उपस्थित थें।

विदित हो कि, नगर निगम में पहली बार निर्वाचित विधायकगणों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर महापौर भार्गव द्वारा कहा गया कि, आप सभी नवनिर्वाचित विधायकगण जो कि, निगम परिषद के पदेन सदस्य है का मैं हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूँ आप सभी निगम के सदस्य रहे है तथा आपके अनुभवों का लाभ निगम को मिले इसके लिए समय-समय पर हम सभी माह में एक बार इसी प्रकार से एकत्रित होंगे तथा शहर विकास में आपके सुझाव व मार्ग दर्शन निगम को हमेशा मिलता रहेगा।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, निगम ने यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य नगर निगम द्वारा ही किया जाता है इसके साथ ही वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन अभी किया जा रहा है। हम सब अपने-अपने क्षेत्रों में उसका लाभ लेवें।

इस मौक पर आय.डी.ए. अध्यक्ष, भाजपा नगर अध्यक्ष व विधायकगण द्वारा भी अपने विचार रखे गये।

आयुक्त सिंह द्वारा सांसद एवं सभी विधायकों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि, शहर विकास में आप सभी के अनुभव व सुझाव का हम स्वागत करते है और हमे आशा है कि, समय-समय पर आपके अमूल्य सुझाव हमे प्राप्त होते रहेंगे।

निगम परिसर में निर्माणाधीन निगम परिषद हाॅल का भी किया निरीक्षण

महापौर भार्गव एवं नवनिर्वाचित विधायकगण, आय.डी.ए. अध्यक्ष द्वारा निगम परिसर में निर्माणाधीन निगम परिषद हाॅल का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान नवनिर्वाचित विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्माणाधीन परिषद हाॅल की प्रशंसा की गई।