बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अभी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। ये फिल्म 1970 के दशक की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। ऐसे में शूटिंग सेट से एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में काफी सरे एक्शन सीक्वेंस है जिसमें सिद्धार्थ एक कवर ऑपरेटिव की भूमिका निभा रहे हैं। इसके चलते सिद्धार्थ सेट पर घायल हो गए है।
जानकारी मिली है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को घुटनों में चोट लगी है। लेकिन उन्हें चोट लगें के बाद भी वह नहीं रुके और उन्होंने उनके सीन को पूरा किया। बता दे, सिद्धार्थ मिशन मजनू के लिए एक जम्प एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक मेटल के टुकड़े से उनका पैर टकरा गया, जिससे वह घायल हो गए। हालांकि उन्होंने घायल होने के बाद भी शूटिंग पर कोई रोक नहीं लगने दी है। उन्होंने उस एक्शन को पूरा शूट किया है।
उन्होंने चोट लगने के 3 दिन बाद तक शूटिंग जारी रखी। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बनी इस फिल्म का एक शानदार लुक एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह नए अंदाज में नजर आए है। इस लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘मिशन मजनू’ पाकिस्तान के अंदर हुए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है। इसमें सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे, सिद्धार्थ इसके लिए पाकिस्तान में सीक्रेट मिशन पर निकले हुए दिखेंगे।