पूरी दुनिया भर में भारत निवेश के लिए सबसे बेहतर जगह मानी जाती है और तेजी से बढ़ती हुई इकोनॉमी के साथ शेयर मार्केट का क्या रिश्ता है? सीआईआई और यंग इंडियंस के सदस्यों ने ऐसे कई सवालों के जवाब नॉलेज सेशन कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स से जानें। इस कार्यक्रम में मोतीलाल ओसवाल के डायरेक्टर प्राइवेट वेल्थ जयेश फारिया और मैराथन ट्रेंडस पीएमएस के फाउंडर अतुल सुरी ने शेयर बाजार का इतिहास, दुनियाभर की जियोपोलिटिक्स और सबसे तेजी से बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था में निवेश के उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से चर्चा की है।
इस अवसर पर यंग इंडियंस इंदौर चैप्टर के चेयरपर्सन राहुल सिंघई और वाईआई के एंटरप्रेन्योरशिप चेयर सिध्दांत गुप्ता ने अर्थव्यवस्था और शेयर मार्केट में सक्सेसफुल पोर्टफोलियो बनाने पर अपनी बात रखी और कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल ओसवाल, प्राइवेट वेल्थ के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक भट्ट ने किया। कार्यक्रम को यंग इंडियंस एवं सीआईआई के सदस्यों ने बहुत सराहा और विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया।
सत्र की प्रमुख बातें –
1. ट्रेंड को फ़ॉलो करने वाली रणनीति
– अतुल सुरी ने ट्रेंड को फॉलो करने वाली रणनीति के फंडामेंटल्स पर चर्चा की।
– स्टॉक और सेक्टर चुनने के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर, क्वालिटी और लंबे समय तक मुनाफा देने वाली कम्पनियों को चुनने के पैरामीटर्स पर बात की।
2. हमें क्या पता है Vs क्वालिटी
इस सत्र में सबसे खास बात रही कि विशेषज्ञों ने क्वालिटी स्टॉक/सेक्टर को चुनने पर ज़ोर दिया। उनके मुताबिक बड़े नाम ही क्वालिटी के लिए काफी नहीं है बल्कि लंबे समय तक लगातार मुनाफा दे सकने वाली कंपनियां चुनना चाहिए।
3. विनिंग पोर्टफोलियो कैसे बनाया जाए
जयेश फारिया ने भारत की छलांगे मारती अर्थव्यवस्था में लंबे समय के लिहाज से एक विनिंग पोर्टफोलियो बनाने के सीक्रेट शेयर किए गए।
4. भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वर्णिम काल
विशेषज्ञों ने वर्तमान समय को भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वर्णिम काल बताते हुए शेयर मार्केट में निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ समय बताया गया।