इंदौर। देश व दुनिया में युद्ध न हो, दंगे न हो, किसी का घर न उजड़े, लोगों में प्यार मोहब्बत बनी रहे। इस हेतु अनेक संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी “ढाई आखर प्रेम” सांस्कृतिक यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के मध्य प्रदेश पड़ाव का शुभारंभ 22 दिसंबर को होगा। संयोजक प्रमोद बागड़ी ने बताया कि आयोजन में खादी पर व्याख्यान, कबीर वाणी गायन के साथ हथकरघा एवं खादी से निर्मित वस्त्रो का प्रदर्शन भी होगा।
विख्यात फैशन डिजाइनर प्रसाद बिड्डपा,बेंगलुरु एवं उनके साथियों के निर्देशन में होने वाले फैशन शो का ऑडिशन आज 21 दिसंबर (गुरुवार) को अपराह्न 3 बजे गांधी हाल परिसर स्थित अभिनव कला समाज सभागृह में होगा। जिसमें श्री बडपा मॉडल का चयन कर उन्हें (निशुल्क )प्रशिक्षण देंगे। खादी को समर्थन देने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस ऑडिशन में भाग ले सकता है।