MP

Animal के हिट गाने ‘जमाल कुडू’ पर खूब बन रही रील, 99% लोग नहीं जानते इसका मतलब

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 14, 2023

Animal Movie jamal kudu song : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अभिनीत ‘एनिमल’ ने पूरी दुनिया में अपना जादू बिखेर रखा है। हालांकि, अभिनेता रणबीर समेत बॉबी देओल और रश्मिक भी फैंस पर अपनी छाप छोड़ने में सफल हो गए हैं। वहीं अपने जबरदस्त रोल से लाखों चाहने वालों के दिल पर कब्जा कर लिया हैं। वहीं विलेन के किरदार में बॉबी देओल ने एक बार फिर सिनेमाघरों में इस मूवी की पकड़ पक्की कर दी है। जहां मूवी एनिमल के दमदार विलेन उर्फ ‘अबरार’ का जमाल कुडु सॉन्ग का लेटर हाल ही में रिलीज किया गया था, लेकिन सिर्फ 4 घंटे में ही गाने को फैंस सहित जनता का भी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इस सॉन्ग के दीवाने हुए फैंस। क्या इस सॉन्ग का मीनिंग भी जानते हैं यदि नहीं तो चलिए हम बताते हैं।

दरअसल सिनेमा घरों से लेके अभी तक सबकी जुबां पर चढ़ा केवल एक सॉन्ग इन दिनों हर ओर ही सुनने को मिल रहा हैं। आपको बता दे कि फैंस इन दिनों एनिमल, एनिमल और एनिमल… का ही नाम पुकार थे हैं और ऐसा होना सरासर सही भी है क्योंकि 12 दिनों में इस मूवी ने वर्ल्डवाइड जो तूफान मचा रखा है, उसे देखकर अच्छे-अच्छों के छक्के छूट जाए।

Animal के हिट गाने 'जमाल कुडू' पर खूब बन रही रील, 99% लोग नहीं जानते इसका मतलब

जहां आपको बता दें कि, फिल्म वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ का रिकॉर्ड के पार पहुंचने को शीर्ष पर है। लेकिन इसी दौरान बॉबी देओल ने एक और अजूबा कर दिया है। दरअसल उन्होंने अपने सिर पर गिलास और डांस ही डांस… बॉबी देओल का ‘जमाल कुडु’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है, जिसके उपरांत निर्माता ने यूट्यूब पर इस सॉन्ग को रिलीज करने का डिसीजन लिया था। हालांकि, केवल 4 घंटे में ‘जमाल कुडु’ सॉन्ग ने हर प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया।

यहां आपको बता दें कि जब एनिमल के म्यूट विलेन ‘अबरार’ ने जब-जब दस्तक दी है, तब हर समय इस सॉन्ग के साथ उनकी एंट्री और भी धमाकेदार हुई है वहीं इस बार भी बॉबी देओल ने यह प्रूव कर दिया, क्यों वो एनिमल के बाद लॉर्ड के नाम से बुलाए जा रहे है। जिस पर इंटरनेट पर जो सॉन्ग ब्लॉकबस्टर हिट हो रहा है, अर्थात ‘जमाल कुडु’… इसका आशय क्या है और ये किस तरह इस मूवी में लिए सीजीडी है, जान लीजिए.

‘जमाल कुडु’ गाने का मतलब क्या है?

अभिनेता बॉबी देओल की धांसू एंट्री के साथ बैकग्राउंड में बजने वाला सॉन्ग ‘जमाल कुडु’ प्रत्येक व्यक्ति की जुबां पर इन दिनों छाया हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ये ईरानी गाना जमाल जमालू से लिया गया है, ये सॉन्ग का निर्माण ईरान की खतरेह समूह ने बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सॉन्ग को फर्स्ट टाइम 1950 के मध्य सुना गाया गया था। आपको बता दें कि, खराजेमी गर्ल्स हाई स्कूल की मंडली ने जिस सॉन्ग को गुनगुनाया था, उसे ईरान के लोकप्रिय पोएट की पंक्तियों से इंस्पायर्ड बताया जाता है। हालांकि, फिल्म का सॉन्ग रिलीज होने के बाद इसका पुराना संस्करण भी सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल हो रहा था।