Airtel के इस प्लान के सामने jio-vi भी है फैल! एक साल की वैलिडिटी के साथ मिलती है ये फैसिलिटी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 8, 2023

Airtel Plan : एयरटेल आज देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो जिओ के बाद लोगों के बीच में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आज जिओ के अलावा एयरटेल भी 5G सर्विसेज प्रदान कर रहा है। बता दें कि, आज देश में एयरटेल के करोड़ों यूजर्स है, जिन्हें समय-समय पर कई शानदार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान देता है।


आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार प्लान लेकर आए हैं, जो पूरे की वैलिडिटी के साथ में आते है। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं इसकी कीमत 1799 है, जो कि उन लोगों के लिए शानदार है, जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं होती है, लेकिन उनका कॉलिंग पर ज्यादा काम होता है।

हालांकि इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान में साथ 24gb डाटा मिल जाता है, वहीं 3600 sms मिल जाते हैं, जिसे पूरे साल में उपयोग करना होता है। इतना ही नहीं इस रिचार्ज के साथ आपको कई सब्सक्रिप्शन भी मिल जाते हैं। एयरटेल का यह एक शानदार प्लान है।