कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी सरकार की नई सौगात! महंगाई भत्ते में 4% तक की बढ़ोतरी के आसार, सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 6, 2023

Central Employee DA Hike 2024 : एक बार फिर नव वर्ष अर्थात 2024 सेंट्रल कर्मियों और पेंशन धारकों के लिया पुनः एक नया उपहार पेश करने वाला हो सकता है। जहां लोकसभा इलेक्शन से पूर्व ही केन्द्र की मोदी शासन ने एक बार फिर सेंट्रल कर्मियों और पेंशन धारकों को 2 सौगात देने का मन बना लिया हैं। जिसमें DA और हाउस रेंट अलाउंस जैसे कई सारे पहलू मौजूद है। अभी केन्द्रीय कर्मियों को जुलाई से 46 प्रतिशत तक महंगाई भत्ते का फायदा दिया जा रहा है और यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि नव वर्ष में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत और अधिक बढ़त के पश्चात इसके 50 प्रतिशत तक जा सकता है। वही महंगाई भत्ते के 50 प्रतिशत होते ही हाउस रेंट अलाउंस ( House Rent Allowance) में भी 3 बढ़ोतरी की जा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की पगार में 2024 में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि इस पूरे विषय में अभी शासन ने अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं।


2024 में 4/5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है DA

केन्द्र शासन के माध्यम से वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई में सेंट्रल कर्मियों और पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है, जो AICPI मापदंडकों के सिक्स मंथली के रिकॉर्ड्स पर डिपेंड करता है। अबतक जुलाई से अक्टूबर तक के AICPI इंडेक्स के रिकॉर्ड लगातार बरकरार रह चुका है, जिसमें इंडेक्स का अंक 138.4 अंक और डीए स्कोर 49 प्रतिशत के आस पास निकल गया है ऐसे में महंगाई भत्ते में फिर 4% की बढ़ोतरी होना निर्धारित माना जा रहा है, हालांकि अभी नवंबर दिसंबर 2023 के ताजे रिकॉर्ड्स का इंतजार शेष है, इसके पश्चात यह डिसाइड होगा कि 2024 में कितना महंगाई भत्ता और अधिक बढ़ेगा।

लोकसभा इलेक्शन से पूर्व हो सकता है

वहीं आशंका जताई जा रही है कि इसकी घोषणा फरवरी मार्च माह में हो सकता है, क्योंकि नेक्स्ट ईयर अप्रैल से मई के दौरान में लोकसभा इलेक्शन की तिथियों की घोषणा होना बाकी हैं। जिसके आधार पर आचार संहिता भी घोषित की जाएगी। उसके बाद केंद्र शासन इनके महंगाई भत्ते में इजाफा नहीं कर सकेगी, जहां ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी शासन ने बजट सेशन के बाद ही केंद्रीय कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए महंगाई भत्ते पर निर्णय ले पाएगी। यदि 4 % और महंगाई बढ़ता है तो यह 50 फीसदी हो जाएगा, इसका फायदा 48 लाख से अधिक सेंट्रल कर्मियों और 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।

महंगाई भत्ते में 50 फीसदी हुई बढ़ोतरी? तब क्या होगा

असल में सेंट्रल गवर्नमेंट ने 7TH Pay Commission के आयोजन के साथ ही महंगाई भत्ते के रिविजन के रूल्स को निश्चित कर दिया था कि महंगाई भत्ते में 50% की वृद्धि पूर्ण होने पर जीरो हो जाएगा, 50% महंगाई भत्ते को वर्तमान मूल वेतन में ऐड कर दिया जाएगा और महंगाई भत्ते की गणना बिल्कुल जीरो से आरंभ होगी, हालांकि लास्ट निर्णय सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा ही लिया जाएगा कि 2024 में कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा या वेतन को बढ़ाने का नया सूत्र लाया जाएगा? हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट 8वें वेतन आयोग को लेकर स्पष्ट कर चुकी है कि अभी इसको लेकर शासन ने कोई राय नहीं दी है।