IndiGo: इंडिगो फ्लाइट के डेढ़ घंटे लेट होने पर भड़के कपिल शर्मा, बोले- आज के बाद ट्रैवल नहीं…..

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 29, 2023

 IndiGo: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। अब एक बार फिर कपिल शर्मा का गुस्से से भरा पोस्ट सामने आया है। दरअसल, इस बार कपिल शर्मा फ्लाइट लेट होने के कारण भड़क गए हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इंडिगो फ्लाइट की सर्विस को लेकर एक ट्वीट किया है। जहां उन्हें फ्लाइट का घंटों इंतजार करना पड़ा। उन्होंने वीडियो शेयर कर इंडिगो फ्लाइट पर अपना गुस्सा उतारा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘आपने पहले हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार करवाया, अब आपकी टीम का कहना है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. सच में? हमें 8 बजे टेक ऑफ करना चाहिए था, मगर अब 9 बजकर 20 मिनट हो गए हैं।’

IndiGo: इंडिगो फ्लाइट के डेढ़ घंटे लेट होने पर भड़के कपिल शर्मा, बोले- आज के बाद ट्रैवल नहीं.....

 

इसके बाद कॉमेडियन ने एयरलाइंस को लताड़ते हुए लिखा, कि यहां प्लेन के कॉकपिट में अब तक एक भी पायलट मौजूद नहीं है, क्या आपको लगता है कि इस तरह के व्यवहार के बाद फ्लाइट में सफर करने वाले 180 पैसेंजर फिर से इस फ्लाइट में ट्रेवल करना चाहेंगे? सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की इस पोस्ट के बाद काफी लोग उनके समर्थन में उतरे हैं।