IPL 2024 : शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात टाइटंस के बने नए कप्तान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 27, 2023

IPL 2024 : 2024 में होने वाले आईपीएल मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। कई खिलाड़ियों के उलट फेर की सूचना सामने आ रही है। इनमें सबसे बड़ा नाम है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का। हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

हार्दिक के जाने के बाद अब शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कप्तानी का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में आने वाले सीजन में कप्तानी का दबाव उन पर जरूर देखने को मिलेगा।

हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो वह गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तीनों किया करते थे। ऐसे में गुजरात के लिए यह सबसे बड़ा झटका होने वाला है। शुभमन की बात की जाए तो वह अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कप्तानी का प्रेशर उन पर भी जरूर होगा।

गौरतलब है कि, गुजरात टाइटंस ने पिछले दो सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पहली बार में ही गुजरात टाइटंस ने IPL का खिताब अपने नाम किया। जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तान थे। गुजरात ने दूसरे सीजन में फाइनल में प्रवेश किया लेकिन और मौके पर चेन्नई सुपर किंग ने उनके पाले से जीत छीन ली।

हालांकि अब देखना होगा कि गुजरात टाइटंस में कितने बदलाव होते हैं। देखा जाए तो हार्दिक की कप्तानी में राशिद खान उप कप्तान थे, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कप्तानी नहीं दी गई है और शुभमन गिल पर भरोसा जताया गया है। गिल को राशिद खान का सपोर्ट भी मिलने वाला है दोनों लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं।