राजस्थान से मंगाए सूअर पर इंदौर में लगाया 75,000 का जुर्माना

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 4, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता को प्रभावित करने वालों एवं सूअर पालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 18 सीएसआई अनिल सिरसिया व उनकी टीम द्वारा सूअर पालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रुपए 75000 का सपोर्ट फाइन किया गया।


सीएसआई अनिल चौरसिया ने बताया कि जॉन क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान राजस्थान के वाहन में बड़ी संख्या में सूअर मिलने की सूचना प्राप्त होने पर सीएसआई सिरसिया व मनोज सोनकर और उनकी टीम द्वारा निगरानी की गई और निगरानी के दौरान मूसाखेड़ी क्षेत्र में राजस्थान के वाहन में बड़ी संख्या में सूअर मिले इस संबंध में जब वाहन चालक से जानकारी ली गई और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि धर्मा बोरासी छोटी ग्वालटोली ने सूअर पालन हेतु किए मंगाए हैं.

सीएसआई अनिल सिरसिया ने इस संबंध में आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल को इस जानकारी से अवगत कराया इस पर आयुक्त सुश्री पाल ने सपोर्ट फाइन की कार्रवाई करने एवं सूअर से भरे वाहन को जप्त करने के निर्देश दिए गए जिस पर सीएसआई सिरसिया द्वारा धर्मा बोरासी के विरुद्ध रुपए 75000 का सपोर्ट फाइन किया गया और वाहन जप्त किया गया.